छात्रावास में अवैध रूप से रह रहेें लोगों को तत्काल बहार किया जायेः- पुलकित खरे

 जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जीआईसी इंटर कालेज एवं मन्नापुरवा में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। जीआईसी में संचालित बालक छात्रावास के निरीक्षण में मालूम हुआ कि कुछ लोग ऐसे रह रहे है जो सर्विस करते है या अन्य कार्य करते है इस पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार को निर्देश दिये कि छात्रावास में जो भी लोग अवैध रूप से रह रहेें पुलिस की सहायता से तत्काल बहार किया जाये।
मन्नापुरवा छात्रावास के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित छात्रों से बात की तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक छात्र का सत्यापन उनके पढ़ने वाले विद्यालय से सूची भेज कर कराया जाये और सत्यापन में विद्यालय से छात्र का नाम, कक्षा, विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत एवं निवास स्थान सहित सत्यापन कराया जाये और समय-समय पर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से भी उक्त छात्रों का सत्यापन कराते रहे। उन्होने कहा कि छात्रावासों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाये और मन्नापुरवा में खाली स्थान में वन विभाग की मदद से वृक्षारोपण करने एवं छात्रों के लिए बैट-मिन्टन कोर्ट व पुस्तकालय स्थापित करने के निर्देश दिये।