
हरदोई। अपर जिला जज (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) सुधाकर दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्त्वावधान में जनपद न्यायाधीश (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदोई) राज कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में 11 फरवरी 2023 को मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला न्यायाधीश राज कुमार सिंह ने नगरपालिका अधिशासी अभियंता व यातायात निरीक्षक के साथ बैठक की। राष्ट्रीय लोक अदालत में ई-चालान, गृहकर व जलकर संबंधी मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने के संबंध में जिला जज द्वारा निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिला जज अच्छे लाल सरोज, सुधाकर दुबे, नगर पालिका हरदोई से जे०ई० चंद्र कांत व प्रभारी यातायात निरीक्षक बलदेव गोस्वामी मौजूद रहे।