एक युवक के आवास के आये पैसे को किसी दूसरे के नाम देकर आवास में घोटाला कर दिया गया। पीड़ित ने अब मामले में परियोजना निदेशक,सेक्रेटरी व कोटेदार पर आरोप लगाकर मामले की शिकायत सीएम से की है।
मामला हरदोई के हरियांवा विकास खण्ड के टड़ियावां गांव का है। यहां के प्यारेलाल का आरोप है कि उसके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास आवंटित हुआ था। आरोप है कि लेकिन प्रधान प्रतिनिधि, सेक्रेटरी ने आवास सूबेदार के नाम से मोटी रकम वसूल करके 40 हजार जारी कर दी। जब उसने मामले की शिकायत की तो परियोजना निदेशक ने जांच की तो सूबेदार के आवास के सामने खड़ा करके उसकी फोटो खींच ली। आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसके आधार कार्ड पासबुक को ले लिया गया और उसे गाड़ी में बैठकर कुछ दूर ले जाकर गाड़ी से नीचे से गिरा दिया गया। पीड़ित ने अब मामले की शिकायत सीएम से की है। इस पूरे मामले में अधिकारियों ने मौन साध रखा है और कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है।