कछौना मे नहर पटरी पर दो राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पड़े देखे गए तो हड़कंप मच गया।आशंका जताई जा रागी है कि मोरों को किसी शिकारी ने शिकार किया उसके बाद किसी की आहट पर छोड़ कर भाग निकले।फिलहाल पुलिस ने शवों को कस्बे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रविवार को थाना क्षेत्र कछौना के भुलैयाखेडा मजरा कलौली की नहर पटरी पर सुबह दो मृत अवस्था मै मोर पडे दिखाई दिये इसकी सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके प्र पहुचे एसआई एमपी सिह ने दोनो मृत मोर को कब्जे मे लेकर बन बिभाग को इंसकी सूचना दी बन बिभाग के बीट प्रभारी राजेन्द सिंह ने मोर को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।थानाघ्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि मृत मोरो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।