ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी की मौत बच्ची घायल

                हरपालपुर कोतवाली इलाके में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दम्पति की मौत हो गयी जबकि उनकी बच्ची घायल हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जबकि बालिका का इलाज कराया जा रहा है।
                हरपालपुर कोतवाली इलाके के मलौथा निवासी पिंटू उर्फ रामरहीस अपनी पत्नी साधना व दो वर्षीय पुत्री सलोनी के साथ अपनी बाइक से बिलग्राम कोतवाली के जरौली नेवादा में अपनी ससुराल जा रहा था।बताया जाता है कि उसकी सास की मौत हो गयी थी उनके कार्यक्रम में शामिल होने भाई की बाइक से जा रहा था।
                सांडी थाना क्षेत्र के घटकना के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में दम्पति की तो मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी पुत्री दूर जा गिरी जिससे वह घायल हो गयी।लोगों ने दौड़कर घायल बच्ची को उठाकर इलाज के लिए भेजा।सूचना पाकर एसओ सांडी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया।