7 दिन की प्रसूता की मौत पिता लगा रहा पति पर हत्या का आरोप

             20 तारीख को महिला ने दिया था पुत्र को जन्म 26 दिन मंगलवार को शहर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत पिता लगा रहा पति पर हत्या का आरोप कहना है की चार पहिए की गाड़ी की मांग के चलते हत्या की गई है घटना की जानकारी पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे पुत्री की ससुराल जमकर हुआ हंगामा मारपीट 100 नंबर पुलिस की मदद से परिजन जान बचाकर भागे तहरीर देने पहुंचे परिजनों को पुलिस ने कोतवाली परिसर से गाली देकर भगाया।
      थाना पाली के अंतर्गत खतौली निवासी संतोष की शादी मानपुर थाना बेहटा गोकुल निवासी नवरेस की पुत्री संगीता (26) से लगभग 5 वर्ष पूर्व हुई थी एक पुत्र पीयूष 2 वर्ष का है तथा बीते 20 सितंबर को संगीता ने दूसरे पुत्र को जन्म घर पर ही दिया था 26 सितंबर को अचानक संगीता के पेट में तेज दर्द होने लगा जिस पर ससुरालीजन निकट के सवायजपुर में इलाज के लिए ले कर गए वहां से हरदोई के लिए रेफर किया गया हरदोई में निजी अस्पताल रानी साहिबा कटियारी में भर्ती कराया फायदा ना होने पर शहर में स्थित कटियार नर्सिंग होम में भर्ती कराया जा कर देर रात इलाज के दौरान नर्सिंग होम में महिला की मौत हो गई। पिता नरेश का कहना है कि 26 सितंबर की शाम 6:00 बजे फोन पर ससुरालीजनों ने पुत्री के बीमार होने की खबर दी और जैसे ही घर से निकलने वाला था तभी तक दूसरा फोन आया की पुत्री की मौत हो चुकी है जिस पर मायके पक्ष से मृतका की मां शिवरानी, भाभी गुड्डी, चाची रेशमा, तथा ग्राम प्रधान रामवती व अन्य परिजन पुत्री की ससुराल पहुंचे जाकर ससुरालीजनों ने पुत्री को देखने तक नहीं दिया और झगड़ा शुरू कर दिया 100 नंबर पुलिस की मदद से परिजन गांव से बाहर निकल पाए तथा थाने पहुंचकर तहरीर देने की कोशिश की तो थाने से कोतवाल ने गाली देकर भगा दिया पिता का आरोप है कि पति संतोष तथा ससुर छोटे और सास चार पहिए के वाहन की मांग करते थे तथा प्रताड़ित करते थे कई वर्षों से पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था इसलिए दहेज की मांग के चलते हत्या की गई है।