
हैदराबाद पुलिस ने नौ सौ करोड़ रुपए से अधिक के कथित निवेश धोखाधड़ी का भंडाफोड किया है। इस धोखाधड़ी में ताइवान और चीन के नागरिक शामिल हैं। इस घोटाले में पुलिस ने ताइवान और चीन के एक-एक नागरिक सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आशंका है कि लाखों लोगों को निवेश के बदले अधिक लाभ देने का लालच दिया गया। इन लोगों ने 903 करोड़ रुपए की ठगी की है।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने कल हैदराबाद में संवाददाता सम्मेलन में 10 लोगों की गिरफ्तारी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रंजन मनी कॉर्पोरेशन और केडीएस फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों की इस घोटाले में बडी भूमिका रही है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि दोनों कंपनियों ने जालसाजों को भारतीय रुपया विदेशी मुद्रा में बदलने में मदद की और हवाला के जरिए इसे विदेश में भेजा। पुलिस जांच से पता चला है कि इस गिरोह का सरगना चीन में है और वह कई देशों के नागरिकों की मदद से भारत में जालसाजी कर रहा है। आयुक्त ने कहा कि पुलिस इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय खुफिया ब्यूरो, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो और अन्य एजेंसियों को जानकारी देगी तथा जांच में उनकी मदद की अपेक्षा करेगी।