तीन दिन बाद आज वायुसेना के लापता विमान सुखोई-30 का मलबा असम के शोणितपुर जिले में पाया गया। विमान का मलबा मिलने की पुष्टि तेजपुर के चौथे कोर के जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सोंबित घोष ने की है।
23 मई को लापता हुए भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान का मलबा आज मिल गया है, लेकिन उसके दोनों विमान चालकों की अभी भी कोई जानकारी नहीं है। सुखोई-30 एम के आई युद्धक जेट का मलबा उसी स्थान से मिला है जहां से उसकी स्थिति के बारे में अंतिम जानकारी मिली थी। इस बीच, भारतीय वायु सेना ने आज ही सुखोई विमान की दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।