बिहार कर्मचारी चयन आयोग के लिपिकीय संवर्ग परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में आयोग के अध्यक्ष वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी सुधीर कुमार की गिरफ्तारी का राज्य के आईएएस अधिकारी बड़े स्तर पर विरोध कर रहें हैं ।
एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सहित किसी भी उच्च कार्यालय से मौखिक आदेश को स्वीकार नहीं किया जाएगा केवल लिखित आदेश ही स्वीकार होंगे । आई ए एस अधिकारियों ने कल पटना में विरोध स्वरूप मानव श्रंखला भी बनाई थी ।