सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे छुट्टा गोवंश दिखा तो खैर नहीं

सरकार के सख्त रवैये पर छुट्टा गोवंशो की धड़पकड़ शुरू

कछौना (हरदोई) : छुट्टा गौवंशो को गोआश्रय स्थलों में पहुंचाने की डेड लाइन सरकार ने निश्चित की है। कोई भी छुट्टा गोवंश सड़क पर नजर नहीं आना चाहिए। संबंधित ग्राम सभा, निकाय विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

सरकार के कड़े निर्देश के क्रम में नगर पंचायत कछौना पतसेनी अधिशासी अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सोमवार को नगर में भ्रमण कर छुट्टा गोवंश को पकड़कर पशु कैटल वाहन में लदवाकर गोआश्रय स्थल में पहुंचाया।वर्तमान समय में कई वर्षों से छुट्टा गोवंश से आमजनमानस प्रभावित चुके हैं। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं किसान फसल बचाने के लिए सर्दी गर्मी बरसात में रात भर जाग कर फसल को बचाने के लिए विवश हैं।

छुट्टा गोवंश की ज्वलंत समस्या से निजात के लिए विभागीय अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया गया है। इस अभियान में अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कुमार सहित नगर पंचायत व चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद रही।

रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता