अवैध शराब बना रहे आरोपी के पास से अवैध तमँचा कारतूस बरामद

बिलग्राम क्षेत्र के गाँव साडियापुर गाँव मे अवैध शराब को पकड़ने गई पुलिस को शराब की भट्ठी उपकरण ,यूरिया के अलावा एक अवैध तमँचा व कारतूस भी बरामद हुआ ।

कोतवाल सत्येन्द्र सिंह के मुताबिक सूचना मिली कि सडिया पुर मे राजेश उर्फ पिल्लू उर्फ छवि राम द्बारा अवैध रूप से भट्ठी लगाकर शराब बनाता है पुलिस बल ने मौके पर पहुँच अवैध शराब बनाने के उपकरण व यूरिया के अलावा एक 315बोर अवैध तमँचा व एक इसी बोर का जिंदा कारतूस भी बरामद किया ।एस आई फूल सिंह की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया ।