
लखनऊ में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लखनऊ के सौंदर्यीकरण पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है। इस क्रम में आज शाम लखनऊ की कचहरी रोड के अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
कल दिन की स्थिति यहां पर देखने वाली होगी क्योंकि कचहरी के बाहर लगने वाले अवैध स्टैंड जिसकी वजह से यहां पर आए दिन भीषण जाम की स्थिति बन जाती है, इस पर नगर निगम प्रशासन का क्या रवैया रहता है। इस पर नगर प्रशासन की की कभी नजर नहीं जाती और जब भी अधिकारी इधर से गुजरते हैं तो या तो आंखों पर काला चश्मा लगा लेते हैं या नजरें फेर लेते हैं।
अब देखना यह होगा कि कचहरी के बाहर लगने वाले अवैध स्टैंड और उनके दबंग संचालकों पर सरकार और प्रशासन क्या, किस तरह और कब कार्यवाही करता है?
—-अवनीश मिश्रा