
महेंद्र सिंह, कोथांवा-
कोथावां हरदोई 02 अप्रैल- उत्तर प्रदेश सरकार जहां भृष्टाचार, कटान, खनन आदि जैसे बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए कठोर से कठोर कदम उठा रही है वहीं भट्ठा मालिक क़ानून और सरकार के आदेशों को ताक पर रखकर दिन दूनी रात चौगुनी आमदनी करने वाली योजनाएं चला रहे हैं। थाना बेनीगंज अंतर्गत बंशीपारा माइनर से दाहिनी ओर कैमा गाँव के पश्चिम पिछली कई रातों से जेसीबी मशीनों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा जिसकी सूचना पुलिस को भी नहीं क्योंकि यदि पुलिस को मालूम होता तो शायद यह अवैध खनन ही ना हो रहा होता। क्षेत्र के ज्यादातर भट्ठे दिन रात जेसीबी द्वारा ग्रामसमाज की जमीनों, गाँव खेतों में अवैध खनन करके जहां अपनी आय बढा रहे हैं वहीं सरकार को चूना लगा रहे हैं इतना ही नही आपको ज्यादातर इन भट्ठों को रोड के किनारे जानलेवा अतिक्रमण करते हुए पाएंगे लेकिन इन सब पर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नही जाता और ना ही पुलिस का। थाना बेनीगंज कल्यानमन चौकी अंतर्गत इस खनन की जानकारी जब थाना बेनीगंज व एसडीएम सण्डीला को दी गयी तो मौके पर देर से पुलिस पहुचने से जेसीबी समेत सारी ट्राली नदारद हो गयीं।