कौशांबी
- सूबे मे सरकार बदले दो साल हो गए लेकिन नहीं रुका अवैध परिवहन का कारोबार ।
- करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कें कुछ ही महीनों मे गढ्ढों में हो जाती हैं तब्दील, जिससे सरकारी धन की होती है बर्बादी ।
- लेकिन जिम्मेदारों को इससे क्या फर्क, उन्हे तो महीने में करोड़ों की काली कमाई से अपनी जेब भरने से मतलब ।
- ओवरलोडिंग गाड़ियों को पास कराने हेतु पर्ची बांटने में बड़े लोगों का हाथ ।
- रोज होती है बीसों लाख की काली कमाई ।
- भ्रष्टाचार हटाने का दंभ भरने वाली भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में भी नहीं रुक सका काला कारोबार ।
- सूबे के डिप्टी सी.एम. के गृह जनपद मे लंबे समय से फल-फूल रहा काला कारोबार, ऐसे में कैसे मान लिया जाए कि वह इससे हैं अंजान ।
- निष्पक्ष जांच होकर कार्यवाही हुई तो सूबे ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में हो सकती है बड़ी हलचल ।