भाजपा का झंडा लगाकर अवैध खनन में लिप्त है बालू माफिया

काले कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले बालू माफिया और उनके पुत्रों पर गैंगस्टर एक्ट 14 ए की कार्यवाही कर संपत्ति जब्त करने की मांग

कौशांबी : सत्ता के इशारे पर बालू माफियाओं के सिंडिकेट का काम यमुना नदी से अवैध खनन का बेखौफ चल रहा है बालू के अवैध काले कारोबार में बालू माफिया रातों-रात अरबपति बन चुके हैं। लेकिन अवैध खनन में खनन अधिकारी पुलिस प्रशासन बालू माफियाओं का बचाव करते बराबर देखे जाते हैं। अवैध खनन में लिप्त बालू माफियाओं के कारनामों पर खबर प्रकाशित कर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन बालू माफियाओं के टुकड़ों में पलने वाले सरकारी नुमाइंदों को सच्चाई उजागर करना खराब लगा और उन्होंने बालू के अवैध खनन की सत्य खबर को मानने से इनकार कर दिया इतना ही नहीं बालू के अवैध खनन पर बार-बार खबर प्रकाशित कर शासन प्रशासन का ध्यान कलमकार आकृष्ट ना करा सके । इसी सोची समझी राजनीति के तहत खबर प्रकाशन के बाद पत्रकारों का उत्पीड़न करते हुए पुलिस ने खबर को झूठा करार देते हुए पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करा दिया । लेकिन पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस वर्दी का बालू माफियाओं से गठजोड़ का रिश्ता और गहरा साबित हो गया लेकिन दोषी पुलिसजनों पर कार्यवाही अभी नहीं हो सकी है।

लेकिन बालू माफियाओं से गहरा रिश्ता रखने वाले पुलिस महकमे के भ्रस्ट लोगों को पुलिस अधिकारी चिन्हित करने के बजाए उनकी भाषा बोलने लगे । लेकिन पत्रकार की खबर उस समय सत्य साबित हो गई जब सीबीआई ने उसी बालू माफिया इमली गांव के रहने वाले नर नारायण मिश्रा पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया जिस बालू के अवैध खनन और उसमें लिप्त बालू माफियाओं के कारनामों को जिले की पुलिस मानने को तैयार नहीं थी उसी बालू माफिया के विरुद्ध सीबीआई ने मुकदमा दर्ज करा कर पुलिस व्यवस्था के भ्रष्टाचार और बालू माफियाओं से वर्दी के गहरे रिश्ते का करारा जवाब दिया है । इमली गांव के रहने वाले बालू माफिया नरनारायण मिश्रा के बेटे भाजपा मंत्री का बोर्ड लगाकर भाजपा पार्टी को बदनाम कर रहे हैं । यह बराबर भाजपा के कार्यक्रम में शामिल दिखाई पड़ते हैं । हालांकि जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी का कहना है कि नर नारायण मिश्रा के पुत्र भाजपा में पदाधिकारी नहीं है ।

बालू माफिया और उनके पुत्र को भाजपा पार्टी में कौन संरक्षण दे रहा है यह बड़ा जांच का विषय है बालू माफिया ने अवैध काले कारोबार से कुछ वर्षों में अकूत संपत्ति अर्जित की है। लेकिन काले कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले बालू माफिया और उनके पुत्रों पर पुलिस प्रशासन ने गुंडा एक्ट गैंगस्टर एक्ट 14 ए की कार्यवाही कर संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही अभी तक नहीं शुरू की है। जिससे सरकारी नुमाइंदों की मंशा पर सवाल उठना शुरू है लोगों ने बालू माफिया के कारनामे पर सूबे के मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही किए जाने की मांग की है।