बालू खनन करते पकड़ा गया संडीला विधायक प्रतिनिधि का ट्रैक्टर

भाकियू ने लोहरा घाट पर पकड़ा ट्रैक्टर -रोक के बावजूद भी महीनों से धरती का सीना चीर करवाया जा रहा था खनन  -बचाने में जुट गया सफ़ेद पोश का महकमा बिना नम्बर के महीनों से चल रहा ट्रैक्टर अतरौली।भाकियू राष्ट्रवादी ने शनिवार को थानाक्षेत्र के कौड़िया लोहरा घाट पर संडीला विधायक प्रतिनिधि के बिना नम्बर ट्रैक्टर को अवैध बालू खनन करते समय धर दबोचा।भाकियू ने एसडीएम संडीला को मौके पर बुलाकर कार्यवाही की बात कही | भाकियू ने गंभीर आरोप लगते हुए कहा की विधायक राजकुमार अग्रवाल की शह पर महीनो से धडल्ले से धरती का सीना चीरकर बालू खनन करवाया जा रहा है |  

        जहाँ एक तरफ जिम्मेदार बालू खनन न होने की कसमें खा रहे हैं । वही दूसरी तरफ जिले की संडीला विधानसभा के विधायक राजकुमार अग्रवाल उर्फ़ रजिया के प्रतिनिधि जितेन्द्र दीक्षित उर्फ़ जीतू महीनों से कौड़िया के लोहराघाट पर धरती का सीना चीरकर धडल्ले से बालू खनन करवा रहे हैं । जिम्मेदार प्रशासन विधायक से मामला जुड़ा हुआ देखकर हाथ पर हाथ धरे हुए बैठा रहा | विधायक जी क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने की डींगे मारा करते हैं वहीं विधायक राजकुमार अग्रवाल उर्फ़ राजिया के प्रतिनिधि जितेन्द्र दीक्षित उर्फ़ जीतू धडल्ले से बालू खनन करवाते हुए नजर आ रहे हैं |

बताते चलें कि शनिवार को थाना अतरौली क्षेत्र के कौड़िया लोहराघाट में मुखबिर की सूचना पर पहुंचे भाकियू राष्ट्रवादी गुट के नेता रमाकांत अर्कवंशी, विष्णु मिश्रा समेत कई कार्यकर्ताओं ने देखा कि बालू की ट्राली भरी जा रही हैं ।  मौके पर पहुंचे तो चार पहिया वाहन को देखकर ड्राइवर मौके से भाग गया | भाकियू के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी संडीला उदय भान को मामले से अवगत कराया । मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने बालू से ट्रैक्टर को निकलवाने के लिए घंटो मशक्कत की । ठिठुरती ठंड में उपजिलाधिकारी पसीना पसीना हो गये | दूसरे ट्रैक्टर के द्वारा मौके से खिंचवाकर ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया | क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधि द्वारा बालू खनन कराये जाने की सूचना आग की तरह फ़ैल गई | संडीला विधायक के नाम से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया | लोगों में कानाफूसी होने लगी कि बिना प्रशासन की मिलीभगत से बालू खनन नहीं हो सकता । वही कुछ से यह भी सुनने को आया कि मामला संडीला विधायक राजकुमार अग्रवाल उर्फ़ रजिया से जुड़ा है इसीलिए प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ था |

उपजिलाधिकारी संडीला उदय भान ने बताया कि ट्रैक्टर खिंचवाकर थाने में खड़ा करवा दिया गया है | ट्रैक्टर सीज किया जा रहा है । ट्रैक्टर पर नम्बर नहीं पड़ा हुआ है |

  अतरौली कोतवाल ओपी तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र दीक्षित उर्फ़ जीतू का है । आगे की कार्यवाही संडीला उपजिलाधिकारी के निर्देशन में की जाएगी |

  विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र दीक्षित उर्फ़ जीतू ने बताया कि ट्रैक्टर हमारा है । हम बालू खनन नहीं करवाते हैं । हमने अपना ट्रैक्टर जाजूपुर निवासी अवधेश सिंह की सरिया, मौरंग के लिए ठेके पर दे रखा है।