प्रदेश सरकार में ऊर्जा मन्त्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि बिजली निगम 27 हजार करोड़ से ज्यादा के घाटे में हैं। बिजली विभाग के घाटे में होने का सीधा कारण बिजली की अन्धाधुन्ध हो रही चोरी है । श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि इस बिजली चोरी को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में 75 थाने बन रहे हैं । एक अन्य कार्यक्रम में मथुरा नगर निगम में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए उन्होंने प्रस्ताव मांगा है । निगम कार्यालय के भवन निर्माण के लिए भी जगह तलाशने के आदेश दिए हैं । श्री शर्मा ने मथुरा-वृन्दावन को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए जुर्माना लगाने व माननीय एनजीटी के आदेशों के अनुरूप कार्रवाई के भी निर्देश दिए।