जुआ-सट्टे का कालाधंधा ज़ोरों पर

Corruption Feature IV24

कौशाम्बी । मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रो गांव के पूर्ब छोर एक पूजनीय स्थान के पास इन दिनों जुआ सट्टा जोरशोर से चल रहा है। थाना क्षेत्र के कई गांव के लोग आकर लाखों रुपए का जुए फड़ पर सट्टेबाजी कर हार जीत का दांवपेच लगाते हैं । कस्बा से लेकर गांव के युवा तबका प्रभावित हो रहे हैं । बल्कि चोरियां भी बढ़ रही हैं। लाखों रुपए की सट्टा का गढ़ बनते जा रहे कोर्रो में इससे जुडे़ लोगों पर कार्रवाई नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर अपने आप में प्रश्न चिन्ह लग रहे है।

क्षेत्र के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से लेकर प्रयागराज डीजीपी से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।बता दें कि क्षेत्र व कस्बा का युवा इन दिनों अब बुरी लतों का शिकार होता जा रहा है। इस कारण कस्बा व गांव-गांव में खुली अवैध शराब व जुआ- सट्टा की गढ़ बन चुका हैं। इस कारोबार से जुडे़ लोग क्षेत्र के युवाओं को अपने जाल में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। इलाके में नशा और सट्टेबाजी के कारोबार में दिनों दिन बढ़ोतरी होने के साथ-साथ क्षेत्र के इलाके में क्राइम का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। जो न केवल मंझनपुर पुलिस के लिए चिंता का विषय है । बल्कि यहां की आवाम के लिए भी परेशानी का सबब है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते इलाके में अवैध शराब व जुआ सट्टे का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। सट्टा खाईवालों तथा अवैध शराब के धंधे से जुडे़ लोगों पर कार्रवाई नहीं होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है। क्षेत्र के लोगों ने प्रयागराज के डीजीपी से इस संदर्भ में इलाके में फैलते गलत कामों पर उचित व ठोस कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।