नगालैंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं: राष्ट्रपति

राष्‍ट्रपति द्रौप‍दी मुर्मू ने कहा है कि किसी भी राज्‍य के विकास के लिए मूल सुविधाओं का विकास महत्‍वपूर्ण मानदंड है। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार की ‘एक्ट ईस्‍ट नीति’ में  पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के चंहुमुखी विकास पर ध्‍यान दिया गया है।

आज कोहिमा में सांस्‍कृतिक सभागार में राज्‍य सरकार की ओर से आयोजित स्‍वागत समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री मुर्मू ने कहा कि शिक्षा, सड़क नेटवर्क और वित्‍त से साक्षरता में सुधार होगा, लोगों का जीवन सुगम बनेगा तथा राज्‍य में पर्यटन और अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा मिलेगा।

राष्‍ट्रपति मुर्मू ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों और पुलों के निर्माण से क्षेत्र में आपसी सम्‍पर्क मजबूत होगा। उन्‍होंने नगालैंड में विकास के विभिन्‍न मानकों पर हुई प्रगति पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की और नगालैंड में रही सरकारों और लोगों को शुभकामनाएं दी।

राष्‍ट्रपति ने राज्‍य के लोगों से कहा कि नगालैंड को और विकसित और समृद्ध बनाने के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए स्‍वयं को समर्पित करें।

सुश्री मुर्मू ने कहा कि नगालैंड अपनी समृद्ध संस्‍कृति और विरासत के लिए जाना जाता है और राज्‍य में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। उन्‍होंने कहा कि नगालैंड विविधता में एकता का जीता-जागता उदाहरण है।

हॉर्नबिल उत्‍सव की चर्चा करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि यह आयोजन नगालैंड की रंगारंग और सुन्‍दर संस्‍कृति को दर्शाने का मंच है।

राष्ट्रपति ने वर्चुअल माध्‍यम से नगालैंड में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 34 नवनिर्मित सरकारी स्कूल, 10 एकलव्‍य मॉडल आवासीय विद्यालय तथा सरकारी स्‍कूलों में 190 स्‍कूलों में स्‍मार्ट कक्षाएं शामिल हैं।