मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए—


  • उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन अधिकार नियमावली-2017 प्रख्यापित, पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविरों/मेलों के आयोजन का निर्णय लिया गया।
  • जनपद गोरखपुर के अन्तर्गत विकासखंड पीपीगंज का सृजन करने का निर्णय लिया गया।
  • मंडी परिषद एवं मंडी समितियों में सीधी भर्ती के रिक्त समूह ‘ख’ के पदों पर भर्ती लोक सेवा आयोग और समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कराने का निर्णय लिया गया।
  • भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापना में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के अधीन भूमि अध्याप्ति इकाई के प्रशासनिक खर्च के निर्धारण विषयक अधिसूचना में संशोधन का निर्णय लिया गया।
  • उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एंड गारमेंटिंग पाॅलिसी-2017 मंजूर।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस आरमोरर शाखा अधीनस्थ अधिकारी सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली-2017 के प्रख्यापन का निर्णय लिया गया।
  • तहसील लोनी, गाजियाबाद के ग्राम टीला शाहबाजपुर के निरीक्षण भवन की भूमि राजस्व विभाग को निःशुल्क अन्तरित कराने का निर्णय लिया गया।
  • मा. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं लखनऊ खंडपीठ के पदासीन मा. न्यायमूर्तिगण को हृसित मूल्य (डिप्रिशियेशन वैल्यू) पर लैपटाॅप उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे परियोजना के वित्त पोषण हेतु हडको से लिए गए ऋण 1530.64 करोड़ रुपये को बैंकों के माध्यम से टेक-ओवर करने के संबंध में फैसला लिया गया।
  • अब तक 3,382 धान क्रय केंद्रों के माध्यम से 2,83,585 कृषकों से 23.88 लाख मीट्रिक टन धान क्रय किया गया है, जो कि अब तक गतवर्ष की धान खरीद से लगभग चार गुना अधिक है। कृषकों को धान के मूल्य के रुप में 3707.61 करोड़ रुपये का आॅनलाइन भुगतान भी किया गया है।
  • विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के रूप में 07 जुलाई, 2016 को निर्वाचित हुए श्री अतर सिंह के अनुरोध पर उनका नाम संशोधित कर श्री अतर सिंह राव कर दिया गया है।