फसल ऋण मोचन के संबन्ध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित समस्त जिला बैंकों के अधिकारियों के साथ ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैंक अपने नियमों के अनुसार ही समस्त कार्य करें। इस दौरान उन्होने मृतक कृषकों के वारिसान संबन्धी फीडिंग के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि इस कार्य को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि जो भी मृतक हैं उनके मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करके उनके उत्तराधिकारियों को योजना से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने संबन्धितों को निर्देश दिये कि उनके वारिसों से संबन्धित समस्त औपचारिकतायें तत्काल पूर्ण कर ली जाएं। बैठक में अनुपस्थित बैंक और उनके अधिकारियों को चेतावनी देने और उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कृषि अधिकारी ने कहा कि शासन का उद्देश्य सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना है।
बैठक में फसल ऋण मोचन योजना के फेल हो गये ट्रांजेक्शन के संबन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गई तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ट्रांजेक्शन फेल होने का स्पष्ट कारण लिखकर बतायें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, महाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सहायक निदेशक सूचना, जिला गन्ना अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित समस्त जिला बैंक समन्वयक आदि मौजूद रहे।