नीलकण्ठ मणि पुजारी (विशिष्ट सम्पादक Indian Voice 24)
1999 – माइक्रोव नामक सबसे बड़े आकार के जीवाणु का सं.रा. अमेरिका में पता चला ।
2004 – भारत में रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराकर दोनों देशों के बीच आयोजित शृंखला 2-1 से जीती।
2008 -लेसेस्टर सिटी काउंसिल (लंदन) ने इस बहुसांस्कृतिक शहर में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने को मंजूरी प्रदान की।
2010 – ब्रिक सम्मेलन के बाद जारी साझा बयान में ब्रिक के सदस्य राष्ट्रों ब्राजील, रूस, भारत एवं चीन के नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत-ब्राजील की महत्त्वपूर्ण भूमिका और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने वाले सुधार पर बल दिया।
16 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति:
1934 – राम नाईक, एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं।
16 अप्रैल को हुए निधन:
1961 – रणधीर सिंह – प्रसिद्ध सिख नेता और क्रांतिकारी थे।
1966 – नंदलाल बोस – भारत के एक प्रसिद्ध चित्रकार।
2011 – ब्रिगेडियर भवानी सिंह, महावीर चक्र विजेता ।
✍ विशेष:
🔅 आज रविवार को
👉 गुरू तेगबहादुर जयन्ती (परम्परानुसार), इस्टर संडे ।
16 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव:
🔅 रेल सप्ताह ।
🔅 फ़ायर सर्विस सप्ताह ।
🔅 भारतीय रेल परिवहन दिवस (1853) ।