ज्ञान और विज्ञान में 26 जुलाई की घटनाएँ

  • १६१४- मुगल शासक जहाँगीर ने मेवाड़ के राणा का अपनी दरबार में स्वागत किया।
  • १८२६- लिथुआनिया की हिंसा में अनेक यहूदी मारे गए।
  • १९४५- चुनाव में पराजय के बाद विंस्टन चर्चिल ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया।
  • १९५१- नीदरलैंड ने जर्मनी के साथ युद्ध खत्म किया।
  • १९६५- मालदीव ब्रिटेन के प्रभुत्व से स्वतंत्र हुआ।
  • १९७४- फ्रांस ने मुरूओरा द्वीप में परमाणु परीक्षण किया।
  • १९९३- दक्षिण कोरिया में बोइंग विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से ६६ यात्री मारे गए।
  • १९९४- तुर्की वायु सेना द्वारा कुर्द में की गई बमबारी में ७० लोग मारे गए।
  • २०१२-
    • सीरिया में शुरु हुई हिंसा में एक दिन में करीब दो सौ लोग मारे गए।
    • उत्तर कोरिया में ‘खानून’ तूफान से ८८ लोग मारे गए तथा लगभग ६०,००० लोग बेघर हो गए।
  • २०१३- पाकिस्तान के पराचिनार में किए गए बम विस्फोट में ५७ लोगों की मृत्यु हो गई।

जन्म

  • २०१३ पाकिस्तान के पराचिनार में किए गए बम विस्फोट में ५७ लोगों की मृत्यु हो गई।
  • भारत की प्रसिद्ध कवयित्रियों में से एक विद्यावती ‘कोकिल’ का जन्म 26 जुलाई 1914 को हुआ था.

निधन

  • भारत के प्रसिद्ध विद्वान वासुदेव शरण अग्रवाल का निधन 26 जुलाई 1966 को हुआ था.