ज्ञान और विज्ञान में 27 जुलाई की घटनाएँ

  • 1713 – रूस और तुर्की ने शांति संधि पर हस्ताक्षर किये.
  • 1862- चीन के कैंटन में चक्रवाती तूफान से 40,000 लोगों की मौत हो गई थी।
  • 1897- स्वतंत्रता सेनानी बालगंगाधर तिलक पहली बार गिरफ्तार किए गए।
  • 1921- प्रेडरिक बैंटिन के नेतृत्व में टोरंटो विश्वविद्यालय के जीव-रसायनज्ञों ने इंसुलिन के खोज की घोषणा की।
  • 1935- चीन में आई विनाशकारी बाढ़ से 2 लाख लोगों की मृत्यु हो गई।
  • 1940- कार्टून चरित्र बग्स बनी पहली बार चलचित्र ए वाइल्ड हेयर में पर्दे पर आया।
  • 1976- चीन के तंगशान में विनाशकारी भूकंप में 2,40,000 लोग मारे गए।
  • 1994- जसपाल राणा ने विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता जीती।

जन्म-

  • भारतीय मूल की प्रसिद्ध लेखिका भारती मुखर्जी का जन्म 27 जुलाई 1940 को हुआ था.

निधन-

  • भारत विद्या से संबंधित विषयों के प्रख्यात विद्वान राजेन्द्रलाल मित्रा का निधन  27 जुलाई 1891 को हुआ था.
  • नक्सल आंदोलन के मास्टरमाइंड चारू मजूमदार का निधन  27 जुलाई 1972 को जेल में हुआ था.
  • 2015 – अब्दुल कलाम, भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति ।
  • 1935- रमाबाई डा.भीम राव अम्बेडकर की पत्नी ।