ज्ञान और विज्ञान में 4 अगस्त की तारीख़

  • 1265 – एवेशम की लड़ाई में ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड ने साइमन डी मोंटफोर्ट को हराया ।
  • 1636 – जोहान मॉरिशस डच ब्राजील के गवर्नर बनाये गये ।
  • 1870 – ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई ।
  • 1914 – इंग्लैंड द्वारा जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा।
  • 1967 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया ।
  • 1997 – मो. ख़ातमी द्वारा ईरान के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण।
  • 1999 – चीन ने अमेरिकी सेना के विमानों की नियमित उड़ानों को हांगकांग में उतरने की अनुमति देने से इंकार किया।
  • 2001 – रूस व उत्तरी कोरिया में सामरिक समझौता।
  • 2004 – ‘नासा’ ने एल्टिक्स सुपर कम्प्यूटर केसी को कल्पना चावना नाम दिया।
  • 2007 – मंगल ग्रह की खोज के लिए फ़ीनिक्स मार्स लैंडर नामक एक अमेरिकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया गया।
  • 2008 – सरकार ने भारतीय जहाजरानी निगम (एससीआई) को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया।

जन्म-

  • 1522 ई.- राणा उदयसिंह, मेवाड़ के शासक और महाराणा प्रताप के पिता ।
  • 1730 ई. – सदाशिवराव भाऊ, भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध एक मराठा वीर थे ।
  • 1845 – प्रसिद्व भारतीय वकील और सामाजिक कार्यकर्ता फिरोजशाह मेरवानजी मेहता ।  भारतीय राजनेता तथा बंबई नगरपालिका के संविधान (चार्टर) के निर्माता ।
  • 1924- साहित्यकार इन्दु प्रकाश पाण्डेय का जन्म 4 अगस्त 1924  को हुआ था ।
  • 1929 – किशोर कुमार – भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता एवं पार्श्वगायक ।
  • 1931 – नरेन तमहाने, भारतीय क्रिकेटर ।
  • 1961 – बराक ओबामा – संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति एवं नोबेल पुरस्कार विजेता ।

निधन-

  • 2006 – नंदिनी सत्पथी – उड़ीसा की महिला मुख्यमंत्री तथा लेखिका ।
  • 1937 – काशी प्रसाद जायसवाल – भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार एवं पुरातत्त्व के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान ।