जमीनी विवाद में बुजुर्ग डॉक्टर के मारी गोली

        हरदोई- जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क के किनारे एक बुजुर्ग बेसुध पड़ा पाया गया।इलाके के लोगों ने जब उस बुजुर्ग को देखा तो पाया कि वह गांव के डॉक्टर है और किसी ने उनके गोली मार दी है आनन फानन में बुजुर्ग डॉक्टर के घरवालों को सूचना दी गई और गंभीर हालत में डॉक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रिफर कर दिया गया है।
        मामला थाना टडियावां इलाके का है जहां लिल्वल रोड पर सड़क किनारे एक बुजुर्ग पड़े हुए थे काफी देर के बाद जब गांव के लोगों ने उन्हें देखा तो पाया कि वह गद्दी पुरवा के रहने वाले रईस नामक व्यक्ति हैं  जिनकी उम्र  तकरीबन 60 वर्ष है और वह गांव के डॉक्टर है आनन फानन में बुजुर्ग के घर वालों को खबर की गई और गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने परीक्षण किया तो पाया दाहिने हाथ में कंधे से 7 सेंटीमीटर नीचे उनके 15 बोर से गोली मारी गई है बुजुर्ग डॉक्टर की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
         जख्मी बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि गांव के ही भूरा गुप्ता ने रईस के गोली मारी है ,जख्मी बुजुर्ग ने भी पुलिस को दिये बयान मे गांव के भूरा गुप्ता व अन्य साथियो पर गोली मारने का आरोप लगाया है, परिजनो ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है और लंबे वक्त से इन्हें जान माल का खतरा था जिसको लेकर तमाम आला अफसरों को पहले ही शिकायती पत्र देकर सूचित किया जा चुका था लेकिन जिम्मेदारों ने इस मसले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते यह घटना हो गई।वही पुलिस भी इस पूरे मामले को जमीनी विवाद से जोड़ कर देख रही है वहीं इस पूरे मामले पर जांच कराकर जल्द ही जो भी आरोपी है उनकी गिरफ्तारी की बात कह रही है।