
कौशाम्बी। थाना पिपरी गांव भीखपुर मेड़वारा का मामला. बताया गया कि युवक फैजान अली पुत्र हसमत अली खेत से घर वापस जा रहा था तभी अचानक एक बेकाबू वैन ने सामने से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिस की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया ।
मौके पर पहुंचे जलाल अहमद और उनके साथियों ने नरायन स्वरूप हॉस्पिटल में भर्ती करवा वहां इलाज चल रहा है वैन चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने वैन को हिरासत में लिया मामले की जांच कर रही है।