कंटेनर से टकरायी कार, एक की मौत और दो हुए जख्मी

हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र में अल सुबह सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गयी और दो घायल हो गये। शादी-बारातों में वीडियो शूट करने वाले युवक लखनऊ से वापस मुरादाबाद लौट रहे थे। उसी बीच उनकी कार हरदोई-लखनऊ रोड पर टुटियारा मोड़ पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई, जिससे कार सवार सभी लोग ज़ख्मी हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया जा रहा था, तभी एक युवक की मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

बताया गया है कि मुरादाबाद के करनपुर हरकिशन पुर थाना छलिलेठ ज़िला मुरादाबाद निवासी 18 वर्षीय अंकित पुत्र राम सिंह शादी-बारातों में वीडियो शूट करता था। मुरादाबाद के ही 24 वर्षीय वेदप्रकाश और 30 वर्षीय अफ़रोज़ भी उसी के साथ वीडियो शूट करने के लिए दूर-दूर जाते थे। रविवार को लखनऊ में एक शादी थी। अंकित वेदप्रकाश और अफ़रोज़ के साथ वीडियो शूट करने वहां गया हुआ था। सोमवार की सुबह तीनों लोग कार से वापस लौट रहे थे। उसी बीच कछौना कोतवाली के टुटियारा मोड़ के पास एएनसी कंपनी का स्टोर है, जहाँ बाहर सड़क के किनारे कंपनी के कंटेनर खड़े रहते हैं; अंकित की कार वहीं खड़े कंटेनर से जा टकरायी। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया। साथ ही हादसे की जांच कर रही है।

पहले भी हो चुका है ऐसा ही हादसा!

कछौना कोतवाली की टुटियारा का मोड़ बड़ा खतरनाक है और वहीं पर सड़क के किनारे एएनसी कंपनी के आड़े-तिरछे कंटेनर खड़े रहते हैं। सोमवार की भोर हुआ हादसा उसी की देन था। इससे पहले भी कंटेनर की वजह से टुटियारा मोड़ पर हादसा हुआ था। सबसे ताज्जुब की बात है कि सब कुछ जानते हुए भी पुलिस कंपनी की हां में हां मिलाती रहती है।