बडौंवा गांव में मवेशियों के काटे जाने से मचा हडकंप

सुरसा थाना क्षेत्र के बडौंवा गांव में मवेशियों के काटे जाने से हडकंप मच गया। सुरसा पुलिस व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों की पहचान के लिये डाक्टरी करायी। बताते चलें कि सुरसा थानाक्षेत्र के बडौंवा गांव से १ किमी. दूर गांव से चन्दनखेडा में कच्चे मार्ग पर किनारे खाली पडे इन्द्रपाल पुत्र शिवलाल व उनके भाई प्रताप के खेत में कटे मवेशियों के अवशेष सुबह जब ग्रामीणों नें देखा तो भीड जमा हो गयी इसकी जानकारी सुरसा पुलिस को हो गयी । जिसपर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव मौके पर दल बल के साथ पहुंच गये पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से प्रताप के मक्के के खेत से पांच जानवरों की आंते इक्कठा की गयी । वहां पर पहचान नही हो पायी की गौ वंश है कि भैंस है इसलिये डाक्टरों की टीम बुलाकर जांच की गयी , इसके बाद पुलिस जे सी बी बुलाकर अवशेषों को गढ्डा खुदवाकर गडवा दिया । शंका जतायी जा रही है कि यह आवारा गौ वंश पकडकर रात में काटे गये हैं उसके बाद अवशेष यहीं फेककर चोरी से रात में ही ले जाया गया है । पहचान न हो पाये इस कारण जानवरों का सिर पैर भी ले गये । थानाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव नें बताया कि जो भी इसके पीछे हैं वो किसी भी कीमत पर बख्शे नही जायेंगे ।