वैश्विक महामारी में स्कूल फीस माफ़ कर पेश की नई मिसाल

शरदेन्दु मिश्र ‘राहुल’ बघौली

पूरा विश्व इस समय गम्भीर वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है । इसी संकट के बीच तेरवा बघौली मे स्थित आर. डी. पब्लिक स्कूल व रामप्यारी किरन देवी इण्टर कालेज के प्रबन्धक श्रवण कुमार वर्मा ने पत्रकारों से फोन पर वार्ता कर कहा निश्चय ही हम सब देशवासियो के सामने इस महामारी के प्रकोप के चलते गम्भीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है । बच्चों की पढ़ाई बाधित होने के कारण हम सभी चिन्तित हैं । ऐसे कठिन समय में विद्यालय प्रबन्ध समिति, प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ, अभिभावक श्री सुधीर अवस्थी, मोहम्मद अतीक, श्री हरीराम, श्री सुरेश चन्द्र, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री वीरेन्द्र यादव, श्री जमील अली, श्री राकेश कुशवाहा, श्री दीपक गुप्ता, श्री नरेश विश्वकर्मा आदि से फोन पर ही विचार विमर्श करके यह निर्णय लिया गया है कि रामप्यारी किरन इण्टर कॉलेज बघौली, हरदोई एवं आर. डी. पब्लिक स्कूल तेरवा बघौली हरदोई में अध्ययनरत समस्त छात्र/ छात्राओं का अप्रैल 2020, मई 2020, जून 2020 का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा । स्कूल के छात्र छात्राओं को पढा़ई के लिये स्कूल स्टाफ़ लगातार फोन व वीडियो काल से अध्ययन करवा रहे है । अभिभावकों के साथ स्थानीय निवासी भी प्रबन्धक श्रवण कुमार वर्मा के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं ।

शुल्क वसूली को लेकर अभिभावकों में रोष-

जहाँ एक ओर एक स्कूल ने तीन माह की फीस माफ कर लोगों को मरहम लगाया है वहीं दूसरी ओर बघौली चौराहा स्थित अर्चिशा इण्टरनेशनल स्कूल ने इस संकट के समय भी अभिभावकों का दोहन नहीं बन्द किया है । स्कूल द्वारा अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज से स्कूल का खाता संख्या व फीस जमा करने के लिये सूचना लगातार मैसेज से भेजी जा रही है, जिसको लेकर के अभिभावकों में रोष बढ़ रहा है । एक अभिभावक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस संकट की घडी़ में जहाँ हम लोगों के साथ पूरे देश की आर्थिक प्रगति रुक गई है जिसको लेकर सभी सरकारी व गैरसरकारी सेवाओ में छूट दी जा रही है, पर अर्चिशा स्कूल के भावनारहित व्यवसायिक दृष्टिकोण से मन को गहरा आघात पहुँचा है ।