संडीला के दिव्यानंद आश्रम बोर्ड की मैनेजिंग डायरेक्टर दयारानी की संदिग्ध हालात में मौत

राज चौहान (हरदोई)-


संडीला के दिव्यानंद आश्रम बोर्ड की मैनेजिंग डायरेक्टर दयारानी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी है । मौका-ए-वारदात की सभी परिस्थितियाँ मामले को कुछ और ही मोड़ देती हुई दिखलायी पड़ती हैं । पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । पुलिस की पड़ताल में दयारानी के कमरे की फर्श और बेड पर खून पड़ा मिला है । इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए पुलिस आगे की कार्रवायी में जुट गयी है । दयारानी की मौत का पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है । इस बीच आश्रम में संगत का आना भी शुरू हो गया है । ध्यान रहे कि इससे पहले भी इस आश्रम में इस तरह की घटनाएं सामने आयी हैं ।