परिवारिक कलह व प्रताड़ना के चलते नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

कछौना (हरदोई): कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा खजोहना में नवविवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में बुधवार की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल जनों ने बुरी तरह मारपीट कर दहेज के लालच में उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा खजोहना में राम प्रसाद की पत्नी अर्चना उम्र 20 वर्ष ने बुधवार की सुबह परिवारिक कलह के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पति व ससुर सोहनलाल घर से बाहर खेतों पर गए थे। अर्चना की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। पति के अनुसार वह 3 माह के गर्भ से भी थी। पति रामप्रसाद कोई कार्य नहीं करता था। ग्रामीणों के अनुसार वह शराब का आदी था। जिसके चलते आए-दिन परिवारिक में कलह होती रहती थी। जिसके चलते अर्चना ने यह कदम उठाया। किसी तरह मायके पक्षों को सूचना मिली। उन्होंने मौके पर आकर पूरी जानकारी ली। अर्चना के पिता राधे ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना में दी व आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पुत्री की ससुराल पक्ष वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। उसके सिर व गले में चोट के निशान पूरी कहानी बयां कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग आये-दिन दहेज की मांग करते थे। मांग न पूरी कर पाने पर मेरी पुत्री को मारते-पीटते थे। कोतवाल कछौना ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।


रिपोर्टर: पी०डी० गुप्ता