कार सवार उपद्रवियों ने दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों पर की फायरिंग, एक कांस्टेबल को लगी गोली ट्रामा सेंटर रेफर

बघौली थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक उपद्रवी गिरफ्तार, थानाध्यक्ष बघौली फूलचन्द्र सरोज व बदमाश गोलीबारी में घायल

दीपक कुमार श्रीवास्तव

कछौना (हरदोई) – कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत शराब के ठेके पर नशे में धुत उपद्रवियों द्वारा हंगामा करने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल पंप पर पूछताछ के दौरान एक उपद्रवी ने ताबड़तोड़ फायर कर दी । जिसमें एक पुलिसकर्मी कांस्टेबल कौशेन्द्र गुर्जर सीने व हाथ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि साथी कांस्टेबल महिपाल बाल-बाल बच गया । घटना को अंजाम देने के बाद पत्र भी कार में बैठकर हरदोई की ओर भाग निकले । घायल सिपाही को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर स्थित शराब ठेके पर कुछ उपद्रवी नशे में धुत होकर हंगामा काट रहे थे । जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर कांस्टेबल कौशेन्द्र गुर्जर व कांस्टेबल महिपाल बाइक से मौके पर पहुंचे । मगर तब तक कार सवार उपद्रवी थोड़ी दूर स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप (कछौना फिलिंग स्टेशन) पर गाड़ी में तेल भरवा रहे थे । पुलिसकर्मी पेट्रोल पंप पर पहुंचकर उनसे पूछताछ करने लगे इसी दौरान एक उपद्रवी ने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । जिसमें कांस्टेबल कौशेन्द्र गुर्जर सीने व हाथ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कांस्टेबल महिपाल बाल-बाल बच गया । घटना को अंजाम देने के बाद उपद्रवी कार में सवार होकर हरदोई की ओर भाग निकले ।

घायल कांस्टेबल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया जहां हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया । वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया ।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित पुलिस विभाग के तमाम आला अधिकारी घटना के कुछ समय बाद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए नाकाबंदी कर थाना क्षेत्र बघौली में मुठभेड़ के दौरान एक उपद्रवी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । मुठभेड़ के दौरान थानाध्यक्ष बघौली व उपद्रवी संदीप सिंह पुत्र विजय सिंह गोली लगने से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में लाया गया और फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कांस्टेबल कौशेन्द्र फिलहाल खतरे से बाहर है और फरार उपद्रवियों की पेट्रोल पंप से मिली सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर तलाश जारी है। सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में गिरफ्तार उपद्रवी रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है।