योगी जी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आईसीयू और सीसीयू लोकार्पण किया

मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर व बस्ती मंडल के स्वास्थ्य अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक की । जे.ई./एईएस वार्ड का गहन निरीक्षण किया और मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए । मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इंसेफलाइटिस प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराया जाए । अपर निदेशक स्वास्थ्य व अन्य वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से सीएचसी का भ्रमण करें । हर जिले में एंबुलेंस सेवा के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए । मुख्यमन्त्री जी ने आज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 10 बेड के आईसीयू वार्ड व 6 बेड के सीसीयू वार्ड का लोकार्पण किया। साथ ही साथ जेई/एईएस वार्ड में अति गंभीर बीमार बच्चों के लिए बनाए गए सीसीयू का उद्घाटन भी किया ।