ध्यान रहे कि हम आप अपने घर में चैन से सो सकें, इसके लिए देशहित में लगातार अपने प्राणों का बलिदान कर रहे हमारी सेना और सुरक्षाबलों के जवानों के साथ हमारी सहानुभूति, हमारी संवेदनाओं के अतुल्य विपुल कोष में कभी कोई कमी नहीं हुई किन्तु उन बलिदानी जवानों के परिजनों का सीधा सहयोग कर हम आप उनसे सीधे जुड़ सकें इसका स्वर्णिम अवसर सिने कलाकार अक्षयकुमार की पहल और प्रयास पर भारत सरकार ने अब हमको आपको उपलब्ध करा दिया है.
https://bharatkeveer.gov.in/ वेबसाइट के माध्यम से हम अपनी शक्ति सामर्थ्य के अनुसार किसी भी बलिदानी जवान को चिन्हित कर उसके परिजनों को अपना आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकते हैं. यह सहयोग राशि सीधे बलिदानी जवान के खाते में जमा होती है. इस सहयोग राशि की सीमा मात्र 10 रू से लेकर 15 लाख रू तक रखी गयी है. हर बलिदानी जवान के खाते में वेबसाइट के माध्यम से 15 लाख रू जमा होते ही उस बलिदानी जवान का नाम वेबसाइट से स्वतः हट जाता है ताकि अगले 15 लाख अगले बलिदानी जवान के खाते में जमा हो सकें.
आप भी अपनी शक्ति और सामर्थ्यानुसार इस राष्ट्रयज्ञ में अपनी भागीदारी अवश्य करें. और देश के लिए शहीद हुए जवानों के नाम पर इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर अपनी सामर्थ्यनुसार 50रू, 100रू, 500रू, 1000रू या आप जितना कर सकें उतना योगदान करने का संकल्प करें व अपने इस संकल्प का प्रचार प्रसार एक मुहिम के रूप में फेसबुक ट्विटर वाट्सएप सरीखे सोशल मीडिया के हर मंच पर जमकर अवश्य करें ताकि आपसे प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक अन्य लोग भी स्वतंत्रता दिवस पर इस राष्ट्रयज्ञ में अपने योगदान द्वारा देश के शहीद जवानों को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्वतन्त्र पत्रकार श्री सतीश चन्द्र मिश्र जी ने सी. आर. पी. एफ. के सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला के लिए अमूल्य योगदान देकर हम सबके लिए मिसाल पेश की है और मानवता की रक्षा के लिए सभी से सहयोग की अपील भी की है । ज्ञात हो कि गोरखपुर के गांव कनइल मझगांवा निवासी साहब शुक्ल श्रीनगर में आर्मी कैंट इलाके (पांथा चौक) में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।