
कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्रामसभा गाजू के चौराहे पर एक नशेड़ी अली मोहम्मद नशे की हालत में बहुत नाटक कर रहा था, वहीं आसपास के लोगों व दुकानदारों को गालीगलौज भी कर रहा था। आसपास के लोगों ने इमरजेंसी वाहन 112 पर कॉल कर दी। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार 112 के दो सिपाही मौके पर पहुंच गए।
नशेड़ी को इमरजेंसी 112 के सिपाहियों ने लाने का प्रयास किया। नशेड़ी ने सिपाहियों को गंदी-गंदी गालियां दी, लेकिन पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए इमरजेंसी वाहन 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में उसका इलाज कराकर पुलिस मित्र का परिचय दिया। पुलिस उसके व्यवहार से आजिज आ चुकी है। पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले की जांच की जाएगी।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता