चंडीगढ में एक युवती का पीछा करने के व छेड़छाड़ के कथित मामले में हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष के पुत्र विकास बराला और एक अन्य आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। चंडीगढ के पुलिस महानिदेशक तेजिन्द्र सिंह लूथरा ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जाँच में जो भी जरूरी मुद्दे हमारे सामने आये हैं और आज की इंटरोगेशन में जो तथ्य आये हैं उन सब को मिलाकर आरोपियों के खिलाफ हम दो चार्जेस लगाने जा रहे हैं । अपहरण की कोशिश की धारा को भी केस में जोड़ दिया गया है । धारा 365 और 511 में हम मामला दर्ज कर कार्रवायी करेंगे । छेड़छाड़ पीड़िता वर्णिका कुंडू के पिता का इस मामले में बयान आया है कि दोषी को सज़ा मिलनी चाहिए, गिरफ्तारी का ड्रामा काफी नहीं है ।