पाली थाना क्षेत्र के ग्राम खैरापुर में संतान न होने पर महिला ने की आत्महत्या

पाली, हरदोई- पाली थाना क्षेत्र के ग्राम खैरापुर में शादी के पच्चीस वर्ष बीतने के बाद भी  बच्चे न होने की वजह से एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम खैरापुर निवासी धर्मपाल गांव में ही खेतीबाड़ी कर अपने घर का खर्च चलता है। 25 वर्ष पूर्व उसकी शादी थाना अमृतपुर के ग्राम कुम्भोर में करुणा (45) के साथ हुई थी। शादी के 25 वर्ष बीतने के बाद भी दोनों के कोई संतान नही थी। उसी की कुढ़न में दोनों ग्रसित रहते थे। गुरुवार की सुबह करुणा ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को खत्म कर लिया। जैसे ही करुणा की मौत की खबर घरवालों को लगी घर मेें कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत के कारणों पता नहीं चला है। वही पाली थानाध्यक्ष रन्धा सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।