आज बालामऊ गांव मे हुए दंगल के अखाड़े में भारतीय जनता पार्टी के मल्लावां – बिलग्राम विधायक आशीष सिंह आशू ने महिला पहलवानों को हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू करवाई। दंगल में महिला व पुरुष पहलवानों के साथ छोटे पहलवानों ने भी दांव पेंच लड़ाए। दंगल में जिले के विभिन्न स्थानों के साथ कई अन्य जनपदों से आये पहलवानों ने भी अपने दांव दिखाए ।
दंगल में इटावा से आई महिला पहलवान पूजा व रायबरेली से आई नेहा के बीच कुश्ती हुई नेहा ने पूजा को पटखनी दी। इसी प्रकार दारापुर मल्लावां व उदयभानु तेजीपुर के बीच कुश्ती बराबर रही ।छोटा खिलौना कन्नौज व छुन्नू मल्लावां के बीच कुश्ती में खिलौना ने जीत दर्ज की । वहीं राजू सेवली, दिनेश कंथरी के बीच कुश्ती में राजू विजयी रहे। नासिर बालामऊ ने राजेश मल्लावां को पटखनी दी । कुश्ती देर शाम तक चलती रही । विभिन्न जनपदों से आये दर्जनों पहलवानों ने दांव पेच दिखाए । विधायक श्री आशू ने कहा कि पहलवानी की कला विलुप्त होती जा रही है लेकिन इस गांव के लोग धन्यवाद के पात्र है जो पुरानी परंपरा को जीवित रखे हुए है । यह भी कहा कि वह इस विधा को बढ़ावा देने के लिये प्रयास करेंगे ।
गांव का यह मेला जल विहार मेला कहा जाता है । बालामऊ में यह मेला करीब 50 वर्ष पुराना है । यह मेला दो दिनों तक चलता है । सभी ग्रामवासी चंदा एकत्र कर आयोजन कराते हैं । करीब एक दर्जन स्थानों पर नृत्य व नौटंकी होती है । आस पास के गांवों की हजारों की भीड़ जमा होती है । दंगल में भी भारी भीड़ कुश्ती का लुत्फ उठाने आती है । इस बार दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही ।दंगल के समय स्थानीय पुलिस सुरक्षार्थ मुस्तैद रही ।