सहारनपुर में हिंसक घटनाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट को निलम्बित कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता के हवाले से पुलिस उप महानिरीक्षक और मंडल आयुक्त का कल की हिंसक घटना के बाद तबादला कर दिया गया है। मालूम हो कि इस घटना में एक की मृत्यु हो गई थी और अनेक घायल हो गए थे।
नया जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद कुमार पांडेय को, वहीं पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को बनाया गया है। पुलिस ने कल की हिंसा के बारे में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तीन एफ आई आर दर्ज की हैं। सहारनपुर की घटनाओं को लेकर कतिपय और प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है। हिंसक घटनाओं में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में अब तक जिले में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नव नियुक्त जिलाधिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय का कहना है कि लोगों में सुरक्षा का भाव बनाए रखना और कानून और व्यवस्था उनकी प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच बहुजन समाज एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और सहारनपुर की घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।