दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन कोलंबो में श्रीलंका के साथ भारत ने तीन विकेट पर 344 रन बना लिए थे । दिन का खेल समाप्त होने के समय अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अपना-अपना शतक पूरा कर क्रीज़ पर थे । जहाँ पुजारा 128 बनाकर नाबाद रहे वहीं रहाणे भी 103 रन बना कर खेल रहे हैं । भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है ।