सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

बिजली की किल्लत के कारण प्रदेश भर में हाय-तौबा

बिजली की किल्लत के कारण प्रदेश भर में हाय-तौबा मची है । बिजली से सम्बन्धित समस्या को रेखांकित करते हुए ट्वीट के जरिए ऊर्जा मन्त्री श्रीकांत शर्मा कहते हैं कि प्रदेश भर में करीब 2000 मेगावॉट बिजली की उपलब्धता के प्रभावित होने के कारण बिजली काटी जा रही है । बिजली उत्पादन में कमी और कुछ विद्युत इकाइयों के ठप हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्र में भी बिजली की आकस्मिक कटौती की जा रही है । सरकार वैकल्पिक व्यवस्था कर के या बाहर से विद्युत क्रय करके उपभोक्ताओं को बिजली देने की व्यवस्था कर रही है ।
हालात सुधरने में संभवतः दो से तीन दिन का समय लग सकता है । बिजली व्यवस्था 21 जुलाई तक पटरी पर लौटने की उम्मीद है ।