- सण्डीला में असिस्टेंट कमिश्नर ने पकड़ा था सफेद दूध का काला कारोबार ।
- अभिषेक डेयरी पर दो दिन पहले भरे गए दूध के नमूने जांच में फेल ।
- दूध की जगह मिलावट व केमिकल युक्त सफेद जहर बेंच रहा था डेयरी संचालक ।
- विभागीय अधिकारियों की करतूत का कमाल, मिलावटखोरों को बचाने की कवायद में लगा प्रशासन ।
- असिस्टेंट कमिश्नर ने कहा लाइसेंस होगा कैंसिल, डेयरी सीज कर होगी एफआईआर ।
- दूध नष्ट कराने डेयरी पहुंची एफएसडीए की टीम में दूध गायब मिलने पर मचा हड़कंप ।
हरदोई के संडीला में दुर्गा इंटरप्राइजेज में पकड़े गए मिलावटी दूध के मामले में विभाग की संलिप्तता खुलकर सामने आ गयी है। जिले के खाद्य विभाग के अधिकारी मामले को रफादफा करने में जुटे हैं यही वजह है कि 3 दिन गुजरने के बाद भी इस मामले में अभी तक एफआईआर नही दर्ज की गई है।अभिषेक डेयरी पर दो दिन पहले भरे गए दूध के नमूने जांच में फेल हो गए और प्रयोगशाला की रिपोर्ट में मिलावटी दूध की पुष्टि हुई है। वहीं इसकी भनक लगते ही डेयरी मालिक सील किए 27 हजार लीटर दूध के टैंकरों के साथ फरार हो गया। दूध नष्ट कराने डेयरी पहुंची एफएसडीए की टीम में दूध गायब मिलने पर हड़कंप मच गया।
सण्डीला के औद्योगिक क्षेत्र में दुर्गा इंटरप्राइजेज के नाम से चल रही अभिषेक दूध डेयरी पर गुरुवार की रात एफएसडीए टीम की छापेमारी में लिए गए दूध के दोनों नमूने जांच में फेल हो गए हैं। दूध में मिलावट की पुष्टि की भनक लगते ही गुरुवार की रात एफएसडीए टीम द्वारा सील किये गए 27 हजार लीटर दूध से भरे टैंकर सहित डेयरी मालिक गायब हो गया। शनिवार सुबह असिस्टेंट कमिश्नर शशि पाण्डेय के नेतृत्व में दूध नष्ट करने डेयरी पहुंची टीम को दूध से भरे टैंकर गायब मिले। मौके से डेयरी मालिक भी गायब था। काफी देर माथापच्ची के बाद टीम ने सैम्पल फेल होने की सूचना दफ्तर के बाहर चस्पा की और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
जांच में सैम्पल फेल होने के बावजूद डेयरी और मालिक के ऊपर कार्रवाई करने से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं। असिस्टेंट कमिश्नर के निर्देश के बावजूद ऐक्ट में कोई कार्यवाही न बनने का हवाला देते हुए एफएसडीए अधिकारी पल्ला झाड़ते रहे।इससे साफ है कि दुर्गा इंटरप्राइजेज को बचाने में खाद्य विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं। मिलावटखोरों को खाद्य विभाग के अधिकारियों का पूरा संरक्षण है। जिसके चलते 27 हजार लीटर नकली दूध से भरा पूरा टैंकर ही गायब कर दिया गया है। असिस्टेंट कमिश्नर ने कहा कि लायसेंस कैंसिल होगा और डेयरी सीज कर एफआईआर की जाएगी ।