
अब बनारस का गोदौलिया मार्ग भी लंदन स्ट्रीट की तरह ही नयनाभिराम होगा । केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने परियोजना के लिए 80 करोड़ रूपये की धनराशि को मंजूरी दे दी है । सड़क के किनारों पर पत्थर की नक्काशीदार रेलिंग के साथ ही दर्शनीय सड़क बत्ती की व्यवस्था की जाएगी । सड़क के किनारे वॉटर वेंडिंग मशीनों के साथ ही डस्टबिन और बायोटॉइलेट की उपलब्धता भी होगी ।