सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

साधन सहकारी समिति कमेटी के सदस्य पद चुनाव

विकासखंड कछौना की न्यायपंचायत बालामऊ में कल 29/01/2018 को साधन सहकारी समिति प्रबंधन कमेटी के सदस्य पद के लिए चुनाव पुलिस प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न हुए।
ग्रामसभा बालामऊ में दो पद हैं । जिसमें एक पद पिछड़ा वर्ग व दूसरा अनुसूचित जाति के लिए है। यहां कुल 231 वोट पड़े थे । पिछड़े वर्ग पद पर विजय कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी रामपाल पर 113 वोटो से जीत दर्ज की।
अनुुुुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद से रामभजन ने अपने प्रतिद्वंदी पतिराखंन से 115 से जीत दर्ज कराई।
वहीँ ग्राम सभा बाण में कल्लू सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी रामशेष के मुकाबले 6 वोटों से जीत दर्ज की। दूसरी तरफ रामपाल बाण ने प्रतिद्वंदी रानी देवी से 3 वोटों से जीत दर्ज की है।