पुलिस ने इंस्पेक्टर सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में किया सराहनीय कार्य

भदोही- निरीक्षक कोतवाली भदोही श्री सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है । एक 14 वर्षीय बालिका कस्बा भदोही के मोहल्ला घमाहापुर से नाराज होकर चुपचाप घर से निकल गयी और सारनाथ एक्सप्रेस में बैठ कर चली गई । सूचना पर तत्काल ओडिहार रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ के एस.आई. श्री देवेंद्र सिंह के सहयोग से ट्रेन से उतार लिया । इसके बाद कर बालिका को सकुशल परिजनों को सौंप दिया । कोतवाली भदोही पुलिस की मुस्तैदी और कर्तव्यपरायणता के चलते एक परिवार के चेहरे की मुस्कान आबाद दिखाई दी।