प्रधानमंत्री ने अगले पांच वर्ष के लिए एक बड़े अभियान ‘संकल्प से सिद्धि’शुरू करने का आह्वान किया है। श्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से भ्रष्टाचार, जातिवाद और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से 2017 को संकल्प वर्ष के रूप में मनाने की अपील की। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस वर्ष देश भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और हमारी नई पीढ़ी को यह जरूर जानना चाहिए कि 9 अगस्त, 1942 को क्या हुआ था।
आइए इस अगस्त महीने में 9 अगस्त से संकल्प से सिद्धि का एक महाअभियान चलाएं। प्रत्येक भारतवासी़, सामाजिक संस्थाएं, स्थानीय निकाय की इकाइयां, स्कूल, कॉलेज अलग अलग संगठन हर एक न्यू इंडिया के लिए कुछ न कुछ संकल्प लें। एक ऐसा संकल्प जिसे अगले पांच वर्षों में हम सिद्ध करके दिखाएंगे। युवा संगठन, छात्र संगठन, एनजीओ आदि सामूहिक चर्चा का आयोजन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कई हिस्सों -असम, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है।
बाढ़ से जीन-जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो जाता है। फसलों, पशुधन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोड, इलेक्ट्रिसिटी, कम्युनिकेशन लिंक्स सब कुछ प्रभावित हो जाता है। खासकर के हमारे किसान भाइयों को, फसलों को, खेतों को जो नुकसान होता है इन दिनों तो हमने इंश्योरेंस कंपनियों को और विशेष करके क्रॉप इंश्योरेंस कंपनियों को भी प्रो-एक्टिव होने के लिए योजना बनाई है ताकि किसानों के क्लेम्स सेटेलमेंट तुरंत हो सकें।
उन्होंने कहा कि बाढ़पीडि़तों की सेवा के लिए केन्द्र सरकार, सशस्त्र बलों के जवान, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान जी-जान से जुटे हैं। श्री मोदी ने इस बात पर खुशी और संतोष व्यक्त किया कि वस्तु और सेवा कर के लाभ गरीबों तक पहुंच रहे हैं।
सरकार की एक ही प्राथमिकता रही है कि जीएसटी के कारण गरीब की थाली पर कोई बोझ न पड़े और जीएसटी ऐप पर आप भली-भांति जान सकते हैं कि जीएसटी के पहले जिस चीज का जितना दाम था तो नई परिस्थिति में कितना दाम होगा वो सारा आपके मोबाइल फोन पर अवेलेबल है।
श्री मोदी ने कहा कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। हाल ही में महिला विश्वकप क्रिकेट में भारतीय टीम ने शानदान प्रदर्शन किया है।
साभार- आकाशवाणी