हाल के वर्षों में भारत का बाकी विश्‍व से संवाद बहुआयामी रहा है : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि विश्‍व के नेताओं, सरकारों, नीति निर्माताओं, उद्योग जगत और नागरिक संगठनों को मौजूदा अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यवस्‍था और वैश्‍विक शासन प्रणाली के लिए मौजूदा और आने वाली चुनौतियों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। श्री मोदी ने कई ट्वीट संदेशों के जरिये कहा कि हाल के वर्षों में भारत का बाकी विश्‍व से संवाद बहुआयामी रहा है, जिसमें राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा और व्‍यक्‍तियों के बीच संबंधों पर प्रभावी ढ़ंग से काम किया गया। उन्‍होंने कहा कि भारत के अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय के साथ भावी संबंधों के बारे में अपने दृष्टिकोण को वे विश्‍व नेताओं के साथ साझा करेंगे।

श्री मोदी विश्‍व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए कल दावोस के लिए रवाना होगें। वे स्‍वि‍स परिसंघ के अध्‍यक्ष अलेन बर्सेट और स्‍वीडन के प्रधानमंत्री स्‍टीफेन लॉफवेन के साथ भी अलग से बातचीत करेंगे। श्री मोदी ने उम्‍मीद जताई है कि ये आपसी बैठकें इन देशों के साथ भारत की आर्थिक भागीदारी को मजबूत करने में लाभदायक साबित होंगी।