योगी सरकार धीरे – धीरे संकल्प पत्र में किे गे वादं को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा रही है । युवा बेरोजगारों के लिए भाजपा ले अपने संकल्प पत्र में रोजगार की बात कही थी । उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का कहना है कि 5 सालों में 70 लाख युवाओं कोहम रोजगार देने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध हैं । संकल्प पत्र के वादों को पूरा करना ही हमारी सरकार का लक्ष्य रहेगा । भाजपा की मौजूदा योगी सरकार में अब तक के 4 महीनों में 13000 लोगों को रोजगार दिया गया है । सरकार की मंशा रोजगार देकर उत्तर प्रदेश से प्रतिभा के पलायन को रोकना है ।