Lynching की घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्‍यपूर्ण और चिंताजनक

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के कई हिस्‍सों में हो रही लिंचिंग की घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्‍यपूर्ण और चिंताजनक हैं। लोकसभा में श्री सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरों के कारण ऐसी हिंसक घटनाएं हो रही हैं।

इस प्रकार की माओब्‍लीचिंग की जो घटनाएं होती है, अफवाहों के आधार पर होती है, संदेहापद के आधार पर होती है। अनवेरीफाईड जो फेक न्‍यूज होती हैं। उनके कारण भी इस प्रकार की घटनाएं होती हैं, लेकिन राज्‍य सरकारों की यह जिम्‍मेदारी बनती है कि राज्‍य सरकार की इस सरकार की जो भी घटनाएं होती हैं उस पर जो प्रभावी वह कार्यवाही करे। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं तो वे संबंधित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बात कर उन्‍हें कड़ी कार्रवाई करने को कहते हैं।